खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में पुलिस ने तीन किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, खटीमा में ही पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
नेपाल की सीमा से लगे खटीमा में अवैध नशे का काला कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस इन दिनों खटीमा समेत असपास के इलाके में अभियान चला रही है. इसके तहत गुरुवार को खटीमा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सबौरा गांव निवासी बलदेव सिंह राणा को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया.
पढ़ें-मकान में मृत मिला चौकीदार, जांच में जुटी पुलिस
खटीमा सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को पुलिस ने बलदेव सिंह राणा नाम के एक आरोपी को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.