उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में 5 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - काशीपुर तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड में पुलिस की सख्ती के बाद भी अवैध नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला काशीपुर से सामने आया है. जहां पुलिस ने 5.3 किलोग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को दबोचा है.

ganja smuggler arrest
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2021, 8:35 PM IST

काशीपुरःपुलिस ने 5 किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान किया है. आरोपी के पास से बरामद गांजे की कीमत लाखों में आंकी गई है.

दरअसल, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने चेकिंग के दौरान केलामोड़ के पास रोड पर सेंट्रो कार समेत एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया. कार की तलाशी लेने पर 6 कट्टों में 5.3 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम विकास कुमार निवासी गंगे बाबा रोड मोहल्ला किला काशीपुर बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया.

ये भी पढ़ेंःखटीमा पुलिस ने चार स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार

बता दें कि उधम सिंह नगर जिले में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी नानकमत्ता थाना पुलिस ने गिद्धौर गांव से चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस को 58.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

DIG भरणे ने दी चेतावनीः कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे मंगलवार को रुद्रपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने क्राइम कंट्रोल को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जिले में नशे से संबंधित कई मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यूपी के रेंज अधिकारी लेवल की बैठक कर एक ज्वॉइंट टीम के साथ मिल कर बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details