उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में चोरी की बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार - Kashipur Police

पुलिस ने एक आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चार महीने पहले बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था.

Kashipur
चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 21, 2021, 10:39 PM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में करीब चार महीने पहले एक मोटर साइकिल चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे सलाखों के पीछे डाल दिया है.

दरअसल, जसपुर खुर्द स्थित गढ़वाल सभा कालोनी के रहने वाले सुनील रावत ने बीती 21 जनवरी को पुलिस को बाइक चोरी होने की तहरीर दी थी. तहरीर देते हुए उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 दिसंबर साल 2020 को वो अपनी बाइक से कटोराताल चौकी क्षेत्रांर्गत आरके शर्मा अस्पताल गया था. इसी दौरान किसी ने बाइक चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार बेस अस्पताल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

वहीं, पुलिस की जांच-पड़ताल में उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के थाना टांडा के गांव रामनगर लतीपुर के रहने वाले सुनील कुमार का नाम सामने आया है. जिसपर कटोराताल चैकी प्रभारी ओमप्रकाश और जगमोहन ने आरोपी सुनील को उसके घर से गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details