काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में करीब चार महीने पहले एक मोटर साइकिल चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे सलाखों के पीछे डाल दिया है.
दरअसल, जसपुर खुर्द स्थित गढ़वाल सभा कालोनी के रहने वाले सुनील रावत ने बीती 21 जनवरी को पुलिस को बाइक चोरी होने की तहरीर दी थी. तहरीर देते हुए उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 दिसंबर साल 2020 को वो अपनी बाइक से कटोराताल चौकी क्षेत्रांर्गत आरके शर्मा अस्पताल गया था. इसी दौरान किसी ने बाइक चोरी कर ली.