रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र के एनएच-74 पर 26 जून को कुछ दबंगों ने एक युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो (Rudrapur assault video viral) का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के 7 नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपी फैजल और तस्लीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने फैजल के पास एक तमंचा भी बरामद किया है.
मारपीट का VIDEO वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, दो आरोपी गिरफ्तार - rudrapur latest news
पुलिस ने किच्छा हाईवे (Rudrapur Kichha Highway) पर लाठी-डंडों से मारपीट कर अराजकता फैलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो (Rudrapur assault video viral) का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुट गई है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने किच्छा हाईवे (Rudrapur Kichha Highway) पर लाठी-डंडों से मारपीट कर अराजकता फैलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. बता दें कि मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ 7 लोगों सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज दर्ज किया था. एक आरोपी फैजल से पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया है और पुलिस वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की शिनाख्त कर रही है.
Last Updated : Jun 29, 2022, 8:49 AM IST