उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इमरान हत्याकांड में एक गिरफ्तार, मोबाइल चोरी के आरोप में उतारा था मौत के घाट - रुद्रपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर में मोबाइल और पैसे चोरी के आरोप में ट्रक चालकों ने इमरान की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने एक आरोपी यशपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

rudrapur murder
रुद्रपुर हत्याकांड

By

Published : Jul 12, 2021, 7:26 PM IST

रुद्रपुरः पुलिस ने इमरान हत्याकांड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. ट्रक चालकों ने मोबाइल और पैसे चोरी के आरोप में इमरान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, बीते 9 जुलाई की दोपहर को खेडा निवासी 32 वर्षीय इमरान का शव किच्छा बाईपास पर एफसीआई गोदाम के पास झाड़ियों में मिला था. शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.

इमरान हत्याकांड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में कैश कलेक्शन कर्मचारी से तमंचे की नोक पर 12 लाख की लूट

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी. इसी कड़ी में देर रात पुलिस ने गंगापुर रोड से एक आरोपी यशपाल सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार किया. जबकि, दूसरा आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 9 जुलाई को इमरान ने उसकी जेब से पांच हजार रुपये एवं एक मोबाइल चोरी कर लिया था. जिसके बाद चोरी के आरोप में इमरान को उसने और उसके दोस्त सुरेंद्र सिंह, निवासी हरियाणा ने पकड़ कर खूब पिटाई कर दी थी. जिसमें इमरान की मौत हो गई थी. जिसके बाद आरोपियों ने उसके शव को पास ही झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया.

ये भी पढ़ेंःपुलिस के हत्थे चढ़े 3 बदमाश, दोस्त को गोली मारकर हुए थे फरार

वहीं, एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि तीन दिन पहले चोरी की आशंका के चलते ट्रक चालकों ने एक युवक की हत्या कर दी थी. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अभी भी एक आरोपी फरार है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details