रुद्रपुर:उधमसिंह नगर जिले में स्थित सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने युवक को तमंचा रखने का शौक भारी पड़ गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है. आरोपी युवक के पास एक तमंचा व चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. आरोपी उत्तर प्रदेश के बहेड़ी का रहने वाला है और रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में काम करता था.
रुद्रपुर: युवक पर शौक पड़ा भारी, तमंचा रखने पर पुलिस ने भेजा जेल - Transit camp police
रुद्रपुर की ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एक आरोपी को तमंचे व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, कल देर रात में आवास विकास चौकी पुलिस रिंग रोड के पास गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. पुलिस को देख युवक घबरा गया. शक होने पर पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली, तो युवक के पास 315 बोर का तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुखविंदर सिंह निवासी करीमगंज थाना शीशगढ़ तहसील बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
इंस्पेक्टर ललित मोहन जोशी ने बताया कि कल देर रात्रि में एक युवक रिंग रोड में घूमता हुआ दिखाई दिया. शक होने पर उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान आरोपी के पास अवैध तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए. सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने तमंचा शौक के लिए रखा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.