उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिन में बंद घरों को बनाते थे निशाना, रात में करते थे चोरी, एक गिरफ्तार, दो फरार - Uttarakhand News

इलाके में चोरी की घटनाओं से निपटने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया.

police-arrested-a-vicious-thief-in-gadarpur
शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 5, 2020, 9:44 PM IST

गदरपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान मौके से दो चोर फरार हो गए. गिरफ्तार किये गये चोर से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बीते कुछ दिनों से लगातार दिनेशपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही थीं. जिसके कारण पुलिस पर सवालिया निशान उठने शुरू हो गये थे. चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इलाके में चोरी की घटनाओं से निपटने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया.

शातिर चोर गिरफ्तार

पढ़ें-हरिद्वारः जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, जारी होगा नोटिस

गिरफ्तार किये गये चोर से सोना,चांदी, दोपहिया गाड़ी, एलईडी टीवी समेत कई तरह की कीमती सामान बरामद किया गया. पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है. क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि शातिर चोर दिन व शाम के समय मोहल्लों में घूम कर बंद घरों की रेकी किया करता थे. उसके बाद रात में वहां आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोर का नाम सुमित कुमार कश्यप है, जिसे पुलिस ने ने उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा बहेड़ी के रहने वाले डेनिश और पीलीभीत(न्यूरिया) का रहने वाल बिक्का उर्फ विक्रम की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details