उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

7 लाख रुपए की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से उत्तराखंड में खपाने की थी तैयारी - एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने एक किलो चरस के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. चरस की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Nanakmatta
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jan 29, 2022, 2:53 PM IST

खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक किलो चरस के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी ये चरस यूपी से लाया था, जिस वो उधमसिंह नगर जिले अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करने वाला था.

पुलिस ने बताया कि चीकाघाट पुल के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी बाइक सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वो भागने लगा. हालांकि पुलिस ने उसे भागने का मौका नहीं दिया और वहीं पर धरदबोचा.

पढ़ें-लक्सर में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी, नहीं हो पाई शिनाख्त

पुलिस ने आरोपी की तलाश ली तो उसके पास से एक किलो से अधिक चरस बरामद हुई. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई, जहां उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमन यादव निवासी ग्राम धुन्दरी थाना अमरिया ज़िला पीलीभीत बताया.

आरोपी ने बताया कि वह चरस की खेप अमरिया जिला पीलीभीत से लेकर उधम सिंह नगर में खपाने के लिए आ रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे बीच रास्ते में ही पकड़ लिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. सीओ बीएस भंडारी ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details