खटीमा :लॉकडाउन के दौरान झनकईया पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया है. इस दौरान गश्त पर निकली पुलिस टीम ने एक स्मैक तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा. जिसके पास से 12.98 ग्राम स्मैक व 34200 रुपये भी बरामद हुए . वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
झनकईया पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर. उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त क्षेत्र झनकईया में पुलिस ने लॉकडाउन और नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत कर रही है.
पढ़ें:नोएडा से उत्तराखंड लौटे रिटायर्ड मेजर की मौत, पिछले एक हफ्ते से थे होम क्वारंटाइन
पुलिस के मुताबिक, खटीमा तहसील के टिगरी ग्राम निवासी करन राम को 12.98 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से 34200 रुपये भी मिले.
इस पूरे मामले में झनकईया पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है. नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.