उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

40 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस ने 40 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर को एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है.

40 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 29, 2019, 7:58 PM IST

नानकमत्ताः नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस ने 40 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर को एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है.

बता दें कि थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नानकमत्ता मंडी तिराहे पर चेकिंग करते संदीप सिंह राणा को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि स्मैक के कारोबार पर लगातार कार्रवाई के बाद भी पुलिस नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रही है. इस नशे की जद में सबसे ज्यादा युवा आ रहे हैं. वहीं, नानकमत्ता, सितारगंज के आस पास के क्षेत्र में नशे के चलते कई युवा अपनी जान गवां चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःस्टैचू ऑफ यूनिटी के परेड का हिस्सा बनेगी उत्तराखंड SDRF, देशभर के चुनिंदा फोर्स दिखाएंगे अपना दम
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. नानकमत्ता तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details