उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, 82.10 ग्राम स्मैक बरामद - kichha news

आरोपी फतेहगंज निवासी जाकिर नाम के एक व्यक्ति से स्मैक खरीदी थी. जिसके बाद वह उसे किच्छा में बेचने आया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से स्मैक तस्करी में लिप्त है.

स्मैक तस्कर

By

Published : Sep 19, 2019, 9:33 PM IST

किच्छा: कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 82.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने बरामद स्मैक की कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें:नए मोटर व्हीकल एक्ट में लाइसेंस धारकों को मिली राहत, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर दरऊ गांव में चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 82.10 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. आरोपी का नाम मुजक्कील अली है. जो बरेली का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि युवक के पास से बरामद स्मैक की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लगभग पांच लाख रुपये है.

किच्छा पुलिस ने स्मैक के साथ आरोपी को पकड़ा.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने फतेहगंज निवासी जाकिर नाम के एक व्यक्ति से स्मैक खरीदी थी. जिसके बाद वह उसे किच्छा में बेचने आया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से स्मैक तस्करी में लिप्त है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेज पेश किया गया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details