रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना क्षेत्र में दो मार्च को हुई रफीक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मो. इस्लाम है, जो शहदौरा का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले रफीक और इस्लाम के बीच झगड़ा हुआ था. उसी की वजह से इस्लाम ने रफीक की हत्या की.
पुलिस के मुताबिक बीते 22 फरवरी को रफीक और इस्लाम शक्तिफार्म मेला देखने गए थे, लेकिन इसके बाद रफीक अपने घर वापस नहीं आया. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, पर उसका कोई सुराग नहीं लगा. आखिर में परिजनों ने एक मार्च को रफीक के गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलभट्टा थाने में लिखवाई. इसके बाद दो मार्च को जगतारपुर के जंगल में सड़क किनारे रफीक की लाश पड़ी हुई मिली.
पढ़ें-उत्तराखंडः फर्जी वसीयत के जरिए जमीन हड़पने पर यूपी के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश को 5 साल की कैद
पुलिस ने रफीक का पोस्टमार्टम कराया तो सामने की आया की उसके मुंह और नाक पर गहरी चोट लगी हुई थी. परिजनों ने रफीक की हत्या की आशंका जताई. मामले के खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को मो. इस्लाम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब सख्ती के साथ इस्लाम से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया.
इसके बाद पुलिस ने इस्लाम की निशानदेही पर उसके खून में सने हुए कपड़े भी बरामद किए. हत्या के पीछे की वजह से दोनों के बीच का पुराना झगड़ा बताया जा रहा है. इस्लाम इससे पहले बरेली जेल में बद था.