खटीमाः नानकमत्ता पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार नेपाल से अवैध हथियार लाकर नानकमत्ता क्षेत्र में बेचने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी युवक के पास से तीन तमंचे, एक बंदूक व 12 जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने हथियार तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
उधम सिंह नगर जनपद की नानकमत्ता पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर खटीमा से आती हुए एक बोलेरो गाड़ी को रोका. चेकिंग के दौरान पुलिस को 3 तमंचे, एक बंदूक व 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक मनजीत सिंह पुत्र टहल सिंह निवासी कल्याणपुर नानकमत्ता निवासी से कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी के खिलाफ यूपी के पीलीभीत जिले के थाना हजारों में भी मुकदमे दर्ज हैं.