उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, भेजा जेल - उत्तराखंड न्यूज

उधम सिंह नगर जनपद की नानकमत्ता पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर खटीमा से आती हुए एक बोलेरो गाड़ी को रोका. चेकिंग के दौरान पुलिस को 3 तमंचे, एक बंदूक व 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए.

हथियार तस्कर

By

Published : May 10, 2019, 5:24 PM IST

खटीमाः नानकमत्ता पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार नेपाल से अवैध हथियार लाकर नानकमत्ता क्षेत्र में बेचने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी युवक के पास से तीन तमंचे, एक बंदूक व 12 जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने हथियार तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

नानकमत्ता पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया.

उधम सिंह नगर जनपद की नानकमत्ता पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर खटीमा से आती हुए एक बोलेरो गाड़ी को रोका. चेकिंग के दौरान पुलिस को 3 तमंचे, एक बंदूक व 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए.

पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक मनजीत सिंह पुत्र टहल सिंह निवासी कल्याणपुर नानकमत्ता निवासी से कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी के खिलाफ यूपी के पीलीभीत जिले के थाना हजारों में भी मुकदमे दर्ज हैं.


पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में कबूला है कि वह नेपाल से हथियार लाकर नानकमत्ता में सप्लाई करता है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में अगले 24 घंटे बारिश और तेज आंधी की संभावना, मिलेगी गर्मी से राहत

आरोपी मनजीत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details