उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुराचार मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - नाबालिग से दुष्कर्म

पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने और दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

bajpur news
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2020, 7:37 PM IST

बाजपुरः नाबालिग के साथ दुराचार मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी पर किशोरी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि आरोपी, किशोरी के गांव का ही रहने वाला है.

जानकारी देती सीओ दीपशिखा अग्रवाल.

जानकारी के मुताबिक, बीते 10 अगस्त को एक व्यक्ति ने दोराहा चौकी इंचार्ज भगवान गिरी गोस्वामी को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया बताया था कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है. जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःगंगोत्री हाईवे पर हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसे जेल भेज दिया है. जबकि, नाबालिग को उसके चंगुल से छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि परिजनों ने मामले में शामिल एक अन्य युवक के खिलाफ भी तहरीर दी है. जो अभी भी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details