बाजपुरः नाबालिग के साथ दुराचार मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी पर किशोरी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि आरोपी, किशोरी के गांव का ही रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, बीते 10 अगस्त को एक व्यक्ति ने दोराहा चौकी इंचार्ज भगवान गिरी गोस्वामी को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया बताया था कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है. जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच में जुटी है.