उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिंकी रावत हत्याकांडः पुलिस के हत्थे चढ़े 5 आरोपी, ये थी हत्या की मुख्य वजह - उत्तराखंड न्यूज

पिंकी रावत हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस के हत्थे चढ़े 5 आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग है. पिंकी गढवाल की रहने वाली थी जिसकी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.

पिंकी रावत हत्याकांड पुलिस के हत्थे चढ़े 5 आरोपी

By

Published : Oct 26, 2019, 8:57 PM IST

काशीपुरःबहुचर्चित पिंकी रावत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकी एक किशोर को हिरासत में लिया है. पुलिस कप्तान बरिंदरजीत सिंह की माने तो आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

गौर हो कि बीते शुक्रवार को काशीपुर के गिरीताल रोड स्थित भूमिका इंटरप्राइजेज मोबाइल शोरूम की सेल्स गर्ल पिंकी रावत की दिन दहाड़े धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद हत्यारे करीब डेढ़ लाख रुपये के 11 कीमती मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. पिंकी मूल रूप से दिगोलीखाल, धूमाकोट, पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी. यहां पर किराए के कमरे में रहती थी. दिनदहाड़े हुए इस वारदात के बाद लोग काफी आक्रोशित थे.
वहीं आखिरकार पुलिस को इस पूरे मामले में सफलता मिल गई है. SSP बरिंदरजीत सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जबकि, एक किशोर को भी हिरासत में लिया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े 5 आरोपी

पढ़ेःसीमान्त क्षेत्रों के विकास के लिए अलग से मद बनाएगी राज्य सरकार

पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी-

  1. गौरव कुमार, निवासी- मानपुर उत्तराम, भगतपुर मुरादाबाद.
  2. विनोद कुमार उर्फ डंपी, निवासी- कचनाल गुसाईं, आईटीआई काशीपुर.
  3. मनोज कुमार उर्फ मोंटी, निवासी- कचनाल गुंसाई, आईटीआई काशीपुर.
  4. रोहित, निवासी- मानपुर दत्राम, भगतपुर मुरादाबाद.
  5. एक नाबालिग भी शामिल.

इस तरह से दिया था घंटना को अंजाम

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि जांच के दौरान खान आईटीआई के रहने वाले दो सगे भाई विनोद कुमार और मनोज कुमार से वारदात में प्रयोग लाई गई बाइक के बारे में पूछताछ की. इस दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि गौरव उनके रिश्ते का भांजा है. घटना वाले दिन गौरव अपने दोस्त रोहताश उर्फ लल्ला निवासी मानपुर दतराम थाना भगतपुर मुरादाबाद मनोज के पास आया. उसने कहा कि गिरीताल में स्थित एक मोबाइल की दुकान है. जिसमें एक लड़की अकेले बैठती है वहां से मोबाइल चोरी करने हैं.

पढ़ेः ...ताकि हर घर में हो दिवाली, हर घर में दीया जले

उन्होंने मनोज से उसकी मोटरसाइकिल मांगी और बदले में एक महंगा मोबाइल देने को कहा. इसके बाद विनोद ने अपनी मोटरसाइकिल और हेलमेट उसको दे दिया. करीब डेढ़ घंटे बाद रोहताश और गौरव वापस आए. उनके कपड़ों में खून लगा हुआ था. पूछने पर उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी करने के दौरान दुकान में काम करने वाली लड़की के विरोध करने पर उस पर स्प्रे का छिड़काव किया. फिर उसको चाकू मार दिया.

इस दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर दुकान से लूटे गए 10 मोबाइल के साथ चाकू भी बरामद किया गया. घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को डीजी अशोक कुमार की तरफ से 10 हजार रुपए, डीआईजी कुमाऊं जगत राम जोशी की तरफ से 5000 रुपए, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह की तरफ से 2500 रुपए तथा एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र की तरफ से 1500 रुपये इनाम की घोषणा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details