किच्छा: बीते साल 28 नवम्बर को रात लगभग 10 बजे किच्छा के एक व्यापारी से तमंचे के बल पर 4 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से तीन ने किच्छा में व्यापारी से 4 लाख की लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है. वहीं, पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि मंगलवार को यूपी पुलिस ने पांच बदमाशों को पेट्रोस पंप लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तीन आरोपियों ने किच्छा में व्यपारी से 4 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देना भी कबूला किया.