उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किच्छा में व्यापारी से हुए 4 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार - Kitcha

यूपी एसटीएफ और नोएडा पुलिस ने व्यापारी से 4 लाख की लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से 3 आरोपी किच्छा के हैं.

पुलिस ने किया लूट का खुलासा.

By

Published : Jun 26, 2019, 8:52 AM IST

किच्छा: बीते साल 28 नवम्बर को रात लगभग 10 बजे किच्छा के एक व्यापारी से तमंचे के बल पर 4 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से तीन ने किच्छा में व्यापारी से 4 लाख की लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है. वहीं, पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

पुलिस ने किया लूट का खुलासा.

बता दें कि मंगलवार को यूपी पुलिस ने पांच बदमाशों को पेट्रोस पंप लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तीन आरोपियों ने किच्छा में व्यपारी से 4 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देना भी कबूला किया.

पढ़ें:'लक्ष्मी' को दया मृत्यु दिए जाने की खबरें फर्जी, डीएफओ बोले- हो रहा सुधार

वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि किच्छा में हुए लूट कांड के आरोपियों को यूपी एसटीएफ और नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. किच्छा कोतवाली पुलिस नोएडा पहुंच चुकी है और तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details