रुद्रपुर:एसटीएफ और एसओजी की टीम ने पिछसे पांच महीने से फरार चल रहे 25 हजार का इनामी बदमाश को पंजाब के तरण तारण से गिरफ्तार किया है. वहीं, अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. आरोपी ने गदरपुर में एक व्यक्ति पर फायर झोंकी थी. ऐसे में तब से लेकर आरोपी अपने ठिकाने बदल बदलकर भाग रहा था. आरोपी के खिलाफ पांच माह पूर्व गदरपुर थाना में 307, 504, 506 और 34 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.
इस मामले का एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जून 2022 में आरोपी करनवीर संधु निवासी सकटिया बेजम लखीमपुर खीरी ने गदरपुर में अपने साथियों के साथ पैसों की लेनदेन को लेकर फायर झोंक दी थी. तब से आरोपी फरार चल रहा था. जिसके बाद से थाना पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए थे, लेकिन आरोपी अपने ठिकाने लगातार बदल रहा था.