उधम सिंह नगर: जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. वहीं, आए दिन चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग में भारी आक्रोश है. बीते दिन पुलिस ने इन चोरियों का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से चोरी की 16 बाइकें बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर फुलसुंगी रोड पर पुलिस ने रिंकू सागर और मोनू राजभर को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया. जिनके पास से 25 जनवरी को शिवनगर से चोरी हुई कृपाल सिंह की बाइक बरामद की गई. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पिछले कई महीने से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. पकड़ा गया आरोपी रिंकू मोटर साइकिल का मिस्त्री है, जो आसानी से किसी भी बाइक का लॉक तोड़ना में माहिर है.
आरोपियों ने सिडकुल और रुद्रपुर से कई बाइक चोरी की घटना को कबूला है. जिसमें उन्होंने अपने साथी आनंद प्रजापति, रिजवान और धर्मेंद्र के नामों का खुलासा करते हुए बताया कि ये सब बाइक मिस्त्री हैं. जिन्हें वह चार- चार हजार रुपये प्रति बाइक देकर नए लुक देकर महंगे दामों में बेचते थे. पुलिस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.