उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, युवकों पर किया था जानलेवा हमला - two youths were killed

जमीनी विवाद के चलते भू माफिया ने थारू जनजाति के दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया था. गुरुवार को इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है. वहीं, फरार चल रहे दो अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.

पुलिस की गिरफ्त में तीन भू-माफिया.

By

Published : May 18, 2019, 12:14 AM IST

उधम सिंह नगर: बीते दिनों एक जमीनी विवाद के चलते भू माफिया ने थारू जनजाति के दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसके बाद पीड़ितों युवकों ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गुरुवार को इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है. वहीं, फरार चल रहे दो अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.

जानकारी देते सीओ कमला बिष्ट.

बता दें कि बानूसा गांव में कुछ दिन पहले जमीनी विवाद के चलते थारू जनजाति के दो युवकों पर कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों पर एससी/एसटी एक्ट और आईपीसी की धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

वहीं, घटना के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थारू जनजाति के लोग एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.

इस मामले में सीओ कमला बिष्ट ने बताया कि थारू जनजाति के लोगों को जान से मारने के आरोप में नामजद पांच आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही फरार अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details