उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में युवक गिरफ्तार - सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट

कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर कुछ लोगों सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट कर रहे है. इसीलिए पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख रही है.

रुद्रपुर
रुद्रपुर

By

Published : Apr 5, 2020, 2:44 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 3:13 PM IST

रुद्रपुर:सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने व आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आरोपी का नाम मो. आसिफ है, जो सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक शनिवार रात को मो. आसिफ ने व्हाट्सएप पर मैसेज पोस्ट करके लोगों को भड़काने की कोशिश की है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार किया.

पढ़ें-कोरोना संकट: तब्लीगी जमातियों का आतंक, स्वास्थ्यकर्मी और अस्पताल प्रबंधन के नाक में किया दम

कोवताल केसी भट्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है. जिसके बाद उसके गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट से दूर रहने के लिए निर्देश दिए है.

Last Updated : Apr 5, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details