काशीपुरःबाजपुर के हरिपुरा गांव में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से 10 लोगों के फरार होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को उनके घरों से पकड़ा है. पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए किच्छा स्थित सूरजमल कॉलेज में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया.
काशीपुर: क्वारंटाइन सेंटर से फरार 10 लोगों को पुलिस ने पकड़ा - काशीपुर
हरिपुरा गांव के क्वारंटाइन सेंटर से फरार 10 लोगों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोबारा पकड़ा है.
क्वारंटाइन सेंटर से फरार 10 लोगों को पुलिस ने पकड़ा
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड सरकार तैयार करवा रही 4 लाख आयुष किट, ऋषिकुल आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला को दिया ऑर्डर
हरिपुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में दूसरे प्रदेशों से लौटे 12 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन मौका देख 10 लोग फरार हो गए थे. जिसके बाद बरहैनी पुलिस सभी आरोपियों को उनके घरों से दोबारा पकड़ा है.