उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर में फरार प्रधान पति पर 25 हजार का इनाम घोषित, आरोपी को हर जगह तलाश रही पुलिस - प्रधान पति पर 25 हजार का इनाम घोषित

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर के गुल्लरगोजी गांव के प्रधान पति नईम अहमद की मुश्किलें बढ़ गई है. पुलिस ने नईम के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. अभी नईम फरार चल रहा है. नईम पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर साल 2014 में प्रधान बनने का आरोप है.

Village Head husband Naeem Ahmed
नईम अहमद पर इनाम घोषित

By

Published : Mar 15, 2023, 6:43 PM IST

फरार प्रधान पति पर 25 हजार का इनाम घोषित.

काशीपुरःजसपुर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर साल 2014 में ग्राम प्रधान बने और वर्तमान में प्रधान पति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद फरार हुए निवर्तमान ग्राम प्रधान पर पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस की टीम अब प्रधान पति की तलाश में दबिश दे रही है.

दरअसल, जसपुर के गांव गुल्लरगोजी के पूर्व प्रधान, वर्तमान में प्रधान पति और कांग्रेसी नेता नईम अहमद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ग्राम प्रधान बनने के मामले में दर्ज एक मुकदमे में फरार चल रहे हैं. कुछ दिन पहले पुलिस ने गांव में मुनादी भी कराई थी. जिसके बाद अब उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आरोपी नईम अहमद पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि शातिर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत साल 2014 में नईम अहमद ग्राम प्रधान थे.
ये भी पढ़ेंःपत्थरबाजों के नाम और पता निकाल रही पुलिस, यहां के रहने वाले हैं असामाजिक तत्व

वहीं, साल 2018 में गांव के ही एक व्यक्ति ने नईम अहमद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि नईम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ग्राम प्रधान बने हैं. जिसके बाद नईम अहमद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया था. बाद में नईम अहमद ने न्यायालय में मामले की पैरवी की और मामला खारिज करा दिया. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर उधम सिंह नगर जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा कमेटी बैठाई गई.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में लेन-देने के विवाद में कार चुराकर कबाड़ी को बेचा, वाहन स्वामी भी निकला क्रिमिनल

कमेटी की जांच में यह मामला सत्य पाया गया और उनके खिलाफ जसपुर में 420 का मुकदमा दर्ज किया गया. तब से प्रधान पति नईम अहमद फरार हैं. जिसके बाद नईम के खिलाफ पुलिस की ओर से 82 के तहत मुनादी की कार्रवाई भी की गई. अब आरोपी नईम अहमद की तलाश में एसओजी के साथ कई टीमें दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details