उधम सिंह नगर:आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में पुलिस जवानों ने उच्चधिकारियों के नेतृत्व में नेपाल बॉर्डर से सटे खटीमा और नांनकमत्ता में अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने करने की अपील की.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बार्डर के संवेदशील क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम - इंडो नेपाल बॉर्डर
लोकसभा चुनावों में मतदाता शांतिपूर्वक और निर्भीक होकर मतदान करने को लेकर खटीमा और नांनकमत्ता विधानसभाओं में पुलिस और एसएसबी के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों और गैर कानूनी गतिविधिओं पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
![पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बार्डर के संवेदशील क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2717700-913-4390f53c-ef5a-4741-a80d-078cf4322327.jpg)
अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि लोकसभा चुनावों में मतदाता शांतिपूर्वक और निर्भीक होकर मतदान करने को लेकर दोनों विधानसभाओं में पुलिस और एसएसबी के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया. चुनाव की दृष्टि से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों और गैर कानूनी गतिविधिओं पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उधर, बाजपुर में भी चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान क्षेत्र अधिकारी महेश चंद्र बिंजोला और कोतवाल गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व पुलिस टीम और एसएसबी के दो प्लाटून ने नगर में फ्लैग मार्च किया. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है.