खटीमा/मसूरीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त बचा है. लिहाजा, पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर कमर कस ली है. इसी कड़ी में खटीमा में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने किया. वहीं, मसूरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रैली निकाली.
बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन अपनी तैयारियां मुकम्मल करने में जुटा है. जिलाधिकारी युगल किशोर पंत का कहना है कि जिले में शांतिपूर्ण निष्पक्ष विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिससे चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस मेनिफेस्टो कार्यक्रम में 'मदद' की जगह हो गई थी बड़ी 'चूक', गोदियाल ने बचा लिया!
आम जनता को विश्वास दिलाने और उपद्रवी तत्वों को संदेश देने के लिए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कहा कि जिले में पर्याप्त पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी जवान और पैरामिलिट्री फोर्स आ चुके हैं. जिले में 4 सुपर जोन बनाए गए हैं. फ्लैग मार्च निकालकर उपद्रवी तत्वों को सख्ती से निपटने का संदेश दिया जा रहा है.
मसूरी में ABVP का मतदाता जागरूकता अभियानःमसूरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रैली निकाली और लोगों को विभिन्न माध्यमों से मतदान करने के लिए जागरूक किया. छात्र नेता रितिक कैंतुरा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी में ही नहीं पूरे प्रदेश में मतदाता जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से चला रहा है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग कर सकें.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में BJP का मेगा प्रचार अभियान शुरू, आज पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन
मतदाताओं को कोविड के नियमों को लेकर विभिन्न भ्रांतियों को भी दूर किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि बूथ पर चुनाव आयोग की ओर से सैनिटाइजर मास्क की व्यवस्था की गई है. एक बूथ पर 1,250 लोग ही मतदान कर सकते हैं. संविधान में दिए गए वोट के अधिकार का प्रयोग कर जनता अपने स्तर से अपने-अपने जनप्रतिनिधि का चयन करे.