उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: फरार चल रहे नशा कारोबारी को पुलिस ने किया अरेस्ट, पढ़ें पूरी खबर

मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले फरार मेडिकल स्वामी को एसओजी और कोतवाली पुलिस बरेली से गिरफ्तार किया है. आरोपी पांच महीने से फरार चल रहा था. पुलिस ने पंद्रह सौ रुपये का इनाम भी रखा था.

rudrapur
फरार मेडिकल स्वामी को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2020, 3:18 PM IST

रुद्रपुर: पांच माह से फरार चल रहे नशे के कारोबारी को पुलिस ने बहेड़ी से गिरफ्तार किया है. पांच सितंबर को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. इस दौरान किशन गंगवार के मेडिकल स्टोर के गोदाम से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की थी. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की धरपकड़ शुरू की थी.

फरार मेडिकल स्वामी को किया गिरफ्तार

नशे का कारोबार करने वाले इनामी मेडिकल स्वामी को आखिरकार पांच माह बाद एसओजी और कोतवाली पुलिस ने उसे देर रात बहेड़ी बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पांच सितम्बर 2019 को पुलिस और मेडिकल टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर गोदाम से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की थी. इस दौरान मेडिकल स्वामी किशन गंगवार और उसकी पत्नी और भाई मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें:-पुरोला: तीन हादसों के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, ओवरलोडिंग जारी

जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर घर की कुर्की की कार्रवाई की थी. वहीं अभियुक्त किशन गंगवार लंबे समय से फरार चल रहा था. एसएसपी द्वारा आरोपी के खिलाफ 15 सौ रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई थी. इसके बाद देर रात एसओजी की मदद से आरोपी को बहेड़ी जिला बरेली से गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details