रुद्रपुरः जिले के तीव्र मोड़ों पर हो रहे सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. वहीं, जिला पुलिस अब 40 स्थानों पर काॅन्केव मिरर लगाने जा रहा है.जिससे मोड़ पर सामने का ट्रैफिक दिख सके. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा एक सितम्बर से लागू हुए नए एमवीएक्ट में भारी जुर्माने के बाद सड़क हादसों में कमी आई है.
बता दें कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अब उधम सिंह नगर पुलिस पुलिस प्रशासन नई पहल शुरू करने जा रहा है. जिले की ऐसी सड़कों पर अब पुलिस प्रशासन द्वारा काॅनकेव मिरर लगाने की कवायद तेज कर दी गई है. इसके लिए जिले के 40 स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है. ये काॅनकेव मिरर ऐसे स्थानों में लगाये जाएंगे जहां पर तीव्र और टेढ़े-मेढ़े मोड़ है.
पढ़े-देहरादून: स्वास्थ्य निदेशालय के दावों की निकली हवा, बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज