उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन, हुड़दंगियों की खैर नहीं ! - रुद्रपुर न्यूज

नये साल के जश्न को लेकर आयोजकों को कोविड 19 गाइडलाइन को फॉलो करना होगा. ऐसे में थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस भी तैयारियों में जुट चुकी है.

police
police

By

Published : Dec 26, 2020, 10:43 PM IST

रुद्रपुर:जनपदमें नये साल के जश्न को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट चुका है. इसी के साथ थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेशन नाइट के आयोजकों को कोविड-19 गाइडलाइन को फॉलो करना होगा. यही नहीं हुड़दंगियों और रफ ड्राइविंग करने वाले लोगों पर भी पुलिस पैनी नजर रखेगी.

थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार नये साल का जश्न मनाने वाले लोगों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है. उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट चुका है. तमाम आयोजकों के साथ पुलिस प्रशासन बैठक कर भारत सरकार और राज्य सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन को फॉलो कराने की बात कहता हुआ नजर आ रहा है. इसके साथ ही सेलिब्रेशन नाइट में और हुड़दंगियों से निपटने के लिए भी रूपरेखा तैयार की जा रही है. यही नहीं शराब पीकर रफ ड्राइविंग करने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर रहेगी.

पढ़ें:Exclusive: बाघों के गढ़ कॉर्बेट में वन्य जीव तस्करों की घुसपैठ, चुरा लिए पांच कैमरे, दो जलाए

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए भारत सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन को आयोजकों द्वारा फॉलो करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही शराब पीकर हुड़दंग मचाना या रफ ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त रवैया अपनाने जा रही है. जिले के सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details