उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस-प्रशासन की टीम को देकर भागे खनन माफिया, ट्रक सीज - रुद्रपुर में अवैध खनन का मामला

प्रशासन को काफी दिनों से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिसके आधार पर ये छापेमारी की गई थी.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Feb 21, 2021, 7:57 PM IST

रुद्रपुर: अवैध खनन को लेकर रविवार को तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने बंडीया गांव में चल रहे अवैध खनन पर कार्रवाई की और मौके पर ही एक ट्रक को सीज किया. हालांकि इस दौरान खनन माफिया मौके से भाग गए.

जानकारी के मुताबिक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी को किच्छा कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. शिकायत पर संयुक्त टीम ने बंडीया गांव में छापा मारा. पुलिस और प्रशासन की टीम को देखकर खनन माफिया जेसीबी लेकर फरार हो गए है.

पढ़ें-किसान आंदोलन के समर्थन में लक्सर में महापंचायत, कांग्रेस ने दिया समर्थन

हालांकि टीम ने अवैध उपखनिज (रेता) से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक चालक से उप खनिज के दस्तावेज मांगे तो वो नहीं दिखा पाया. जिसके बाद किच्छा कोतवाली पुलिस की मदद से ट्रक को सीज कर दिया गया. ट्रक में लगभग 242 कुंटल अवैध उप खनिज भरा हुआ था.

किच्छा पटवारी दीपक सिंग गेड़ा ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि बंडीया क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है. जिसपर सोमवार को छापेमारी की गई थी. खनन क्षेत्र की रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details