रुद्रपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ठोस कदम उठा रही है. रविवार को उधम सिंह नगर पुलिस ने जिले भर में 24 व्यक्तियों को लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं, 41 लोगों के खिलाफ नोटिस दिया है. जबकि सड़कों पर बेवजह दोपहिया और चार पहिया वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. उधम सिंह नगर जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 41 लोगों को नोटिस भी दिए गए हैं. जबकि लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 49 लोगों को पुलिस एक्ट में चालान कर 22,750 रुपये वसूली की गई है. इस दौरान पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे आठ बाइक को सीज भी किया है. जबकि 29 वाहनों का चालान कर 13,000 रुपया वसूला है.