खटीमा: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का एलान किया है. खटीमा में नाइट कर्फ्यू के दौरान बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं वाहन चालकों व आम जनता चालान किया. साथ ही नाईट कर्फ्यू व सरकार द्वारा लागू कोविड नियमो का पालन करने के लिए आम जनता को जागरूक भी किया.
सीओ मनोज ठाकुर के नेतृत्व में खटीमा कोतवाली पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मुख्य चौक पर अभियान चलाया. साथ ही नाइट कर्फ्यू में बेवजह घूमने वालों और वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.