उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, किया जा रहा जागरूक - खटीमा सीओ मनोज ठाकुर

पुलिस ने खटीमा मुख्य चौक पर अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया और नियमों को तोड़ने वालों का चालान भी काटा.

Khatima Night Curfew
Khatima Night Curfew

By

Published : Apr 22, 2021, 10:35 PM IST

खटीमा: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का एलान किया है. खटीमा में नाइट कर्फ्यू के दौरान बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं वाहन चालकों व आम जनता चालान किया. साथ ही नाईट कर्फ्यू व सरकार द्वारा लागू कोविड नियमो का पालन करने के लिए आम जनता को जागरूक भी किया.

सीओ मनोज ठाकुर के नेतृत्व में खटीमा कोतवाली पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मुख्य चौक पर अभियान चलाया. साथ ही नाइट कर्फ्यू में बेवजह घूमने वालों और वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

पढ़ें- कोविड-19 से जुड़े मामलों के लिए नोडल अधिकारी तैनात, तीरथ सरकार ने लिया फैसला

बता दें, उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को प्रदेश में 3,998 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 26,980 हो गया. वहीं, आज 19 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 1744 मरीज रिकवर हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details