उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुकानदार उड़ा रहे कोविड-19 के नियमों का मखौल, पुलिस ने किए चालान - सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

खटीमा में पुलिस ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर दर्जनभर दुकानदारों के चालान किए. दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे.

khatima news
दुकानदारों का चालान.

By

Published : Jun 24, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 7:37 PM IST

खटीमाःसीमांत क्षेत्र खटीमा में फुटकर दुकानदार, फड़ और ठेला व्यवसायी कोविड-19 के नियमों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. इसे लेकर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने दर्जनभर दुकानदारों के चालान किए. साथ ही कई ठेलों को भी जब्त किया. पुलिस ने सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग और शाम सात बजे के बाद दुकानों को बंद करने के निर्देश भी दिए.

दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई.

दरअसल, खटीमा में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद भी बाजार में दुकानदार कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने अब बाजार में सख्ती के साथ फड़, ठेला व्यवसायियों और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पुलिस ने नई नियमावली के हिसाब से जहां दर्जनों दुकानदारों के चालान किए तो कई फल के ठेलों को जब्त भी किया.

ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग: ऑल वेदर रोड के लिए हटाया गया हनुमानजी का मंदिर

चौकी इंचार्ज अनिल चौहान ने बताया कि कई दुकानदार कोविड 19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क भी नहीं पहन रहे हैं. इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

Last Updated : Jul 17, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details