खटीमाःसीमांत क्षेत्र खटीमा में फुटकर दुकानदार, फड़ और ठेला व्यवसायी कोविड-19 के नियमों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. इसे लेकर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने दर्जनभर दुकानदारों के चालान किए. साथ ही कई ठेलों को भी जब्त किया. पुलिस ने सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग और शाम सात बजे के बाद दुकानों को बंद करने के निर्देश भी दिए.
दरअसल, खटीमा में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद भी बाजार में दुकानदार कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने अब बाजार में सख्ती के साथ फड़, ठेला व्यवसायियों और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पुलिस ने नई नियमावली के हिसाब से जहां दर्जनों दुकानदारों के चालान किए तो कई फल के ठेलों को जब्त भी किया.