उधम सिंह नगरः ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन वाहनों को ओवरलोडिंग और अवैध खनन के आरोप में सीज किया है. वहीं आगे भी ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई से रेती माफियाओं में हड़कंप मच गया.
ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन वाहनों को किया सीज
उधम सिंह नगर जिले में अवैध खनन से भरे ओवरलोडेड वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिनमें काफी जनहानि हुई है.इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग तेज हो रही है.
बता दें कि गत दिनों उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में अवैध खनन से भरे ओवरलोडेड वाहन से बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी. अब तीन दिन बाद पुलिस होश में आयी है. सोमवार को सितारगंज की सिडकुल पुलिस चौकी द्वारा अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों को सीज किया है. पुलिस के अनुसार आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा.
उधम सिंह नगर जिले में अवैध खनन से भरे ओवरलोडेड वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिनमें काफी जनहानि हुई है. पुलिस और प्रशासन दुर्घटना होने पर अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ दो तीन दिन कार्रवाई कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं, यदि प्रशासन इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई करे तो इनसे होने वाली दुर्घटनाओं में भारी कमी आ सकती है.