उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन वाहनों को किया सीज

उधम सिंह नगर जिले में अवैध खनन से भरे ओवरलोडेड वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिनमें काफी जनहानि हुई है.इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग तेज हो रही है.

तीन वाहनों को किया सीज

By

Published : Feb 25, 2019, 8:29 PM IST

उधम सिंह नगरः ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन वाहनों को ओवरलोडिंग और अवैध खनन के आरोप में सीज किया है. वहीं आगे भी ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई से रेती माफियाओं में हड़कंप मच गया.

बता दें कि गत दिनों उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में अवैध खनन से भरे ओवरलोडेड वाहन से बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी. अब तीन दिन बाद पुलिस होश में आयी है. सोमवार को सितारगंज की सिडकुल पुलिस चौकी द्वारा अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों को सीज किया है. पुलिस के अनुसार आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा.

ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई


उधम सिंह नगर जिले में अवैध खनन से भरे ओवरलोडेड वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिनमें काफी जनहानि हुई है. पुलिस और प्रशासन दुर्घटना होने पर अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ दो तीन दिन कार्रवाई कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं, यदि प्रशासन इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई करे तो इनसे होने वाली दुर्घटनाओं में भारी कमी आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details