खटीमा:ईटीवी भारत की खबर का सज्ञान लेते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने गुरुवार को मिट्टी के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और मिट्टी खोदने वाली मशीन को सीज किया. खटीमा में बीते काफी समय में मिट्टी के अवैध खनन का काम किया जा रहा था.
अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई. पढ़ें- BJP प्रदेश मुख्यालय में छाई रही मासूसी, नम आंखों से दी प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि
खटीमा और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. स्थानीय निवासी इसको लेकर कई बार शिकायत भी दर्ज करा चुके थे, लेकिन फिर भी पुलिस मिट्टी का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थीं. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और मिट्टी का अवैध खनन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की.
पढ़ें- कुंवर सिंह चैंपियन को लगा झटका, फरार समर्थक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खटीमा कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र गौरव ने बताया कि मिट्टी के अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है. भविष्य में यदि कोई भी इस तरह के मामलों में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.