खटीमा:हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत आज नानकमत्ता थाना क्षेत्र में नानकमत्ता पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया. जिसमें पुलिस ने नानकमत्ता के जंगल से सटे इलाकों में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 शराब की भट्टियों को तोड़ा है. पुलिस ने मौके से 100 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है.
इस दौरान पुलिस ने मौके से 15 हजार लीटर से अधिक लहन को भी नष्ट किया है. वहीं, पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही एक व्यक्ति को कच्ची शराब के साथ पकड़ा है. नानकमत्ता थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- हरिद्वार शराब कांड: आखिरकार DM ने माना- जहरीली शराब से ही हुई मौतें