उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किच्छा-नानकमत्ता में स्मैक और चरस की खेप पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार - Rudrapur Charas Smuggler

किच्छा और नानकमत्ता पुलिस ने स्मैक की खेप 4.67 ग्राम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि नानकमत्ता पुलिस द्वारा अवैध 6.75 ग्राम चरस बरामद की है.

Rudrapur Crime News
Rudrapur Crime News

By

Published : Apr 8, 2021, 10:10 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद की किच्छा और नानकमत्ता पुलिस को नशे के खिलाफ सफलता हाथ लगी है. किच्छा पुलिस पुलिस ने चेकिंग अभियान चला कर 4.67 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि नानकमत्ता पुलिस ने 6.75 ग्राम चरस बरामद की है. दोनों ही मामलो में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

बता दें, किच्छा पुलिस ने स्मैक की खेप 4.67 ग्राम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राम भरोसे निवासी पुराना गल्ला मंडी किच्छा बताया है. जबकि नानकमत्ता पुलिस द्वारा अवैध 6.75 ग्राम चरस बरामद की है. इस दौरान आरोपी पुलिस को देख अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने बाइक को सीज करते हुए आरोपी गुरुमुख सिंह निवासी गोविंदपुर नकतपुरा सितारगंज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की धर पकड़ शुरू कर दी.

पढ़ें- बेरोजगार तकनीकी छात्रों ने किया सचिवालय कूच, वार्ता के बाद भी नहीं हुआ समाधान

दोनों ही आरोपी नशे की खेप अपने अपने क्षेत्रों में सप्लाई करने जा रहे थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. किच्छा पुलिस ने स्मैक तस्कर को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जबकि नानकमत्ता पुलिस चरस के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details