रुद्रपुर:निमोनिया से बच्चों की रक्षा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन योजना की शुरुआत की गई है. जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में वैक्सीनेशन का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया. वैक्सीन की डोज डेढ़ माह से एक साल के बच्चों को तीन चरणों मे दी जाएगी. जिससे निमोनिया के कारण होने वाली बच्चों की मौत को रोका जा सकें.
निमोनिया से बचाव के लिए बच्चों को न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन दी जाएगी. जनपद में वैक्सीन का शुभारंभ विधायक राजकुमार ठुकराल एसीएमओ हरेंद्र मलिक व जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सावंत ने किया. जनपद में डेढ़ माह के बच्चे से लेकर 1 साल तक के दो लाख बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा. गुरुवार से जनपद के सभी केंद्रों में टिके लगाए जाएंगे.