काशीपुर:कोरोना संक्रमण के बीच ठेली-फड़ कारोबारियों को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की है. इसके तहत कारोबारियों को दस हजार रुपये का बैंक से लोन दिलाया जा रहा है. योजना को सफल बनाने के लिए नगर आयुक्त ने क्षेत्र के बैंकर्स की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अधिक से अधिक लोन स्वीकृत करने को कहा है.
पढ़ें-रेहड़ी-पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशासन की पहल
नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त गौरव सिंघल व सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को सफल बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के बैंकर्स की बैठक बुलाई. इस दौरान उन्होंने बैंकर्स को इस योजना की जानकारी देते हुए इसे सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. गौरव सिंघल ने कहा कि 25 नवंबर तक उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अधिक से अधिक ठेली-फड़ व्यवासियों को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि निगम द्वारा कराए गए सर्वे में 1,048 वेंडर चिन्हित किए गए हैं. इस योजना के तहत कोरोना संक्रमण के दौरान आर्थिक तंगी से गुजर रहे वेंडरों को दस हजार रुपये का लोन स्वीकृत करना है ताकि वह अपने कारोबार को बढ़ा सकें.
नगर आयुक्त गौरव सिंघल ने बताया कि अभी तक 274 वेंडरों ने निगम में आवेदन किया है. इसमें से 33 लोन बैंकों ने फाइनल कर दिए हैं. जबकि 24 लोगों के लोन बैंकों ने मंजूर कर दिए हैं. 177 फाइलें अभी विभिन्न बैंकों में पेंडिंग हैं. 40 फाइलों पर बैंक अपनी कागजी कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया अभी और वेंडर भी आवेदन कर रहे हैं, जिन्हें क्षेत्र के विभिन्न बैंकों को भेजा जाएगा.
वहीं एसएनए आलोक उनियाल ने बताया कि इस योजना में पात्र वेंडर को बैंक द्वारा दस हजार रुपये का लोन 12 महीने के लिए स्वीकृत किया जा रहा है. इसे वेंडर, बैंक द्वारा निर्धारित मामूली किस्त के रूप में प्रत्येक महीने अदा करेगा. इसके अलावा इस रकम पर लगने वाले 9 फीसदी बैंक ब्याज को सरकार सब्सिडी के रूप में केंद्र सरकार द्वारा 7 फीसदी और राज्य सरकार द्वारा दो फीसदी बैंक में जमा कराएगी.