उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी ने 'बहन' को चिट्ठी भेजकर राखी के लिये जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर की दीपा मटेला को राखी भेजने के लिए आभार जताते हुए पत्र भेजा है. पीएम मोदी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्वल भविष्य की कामना की है.

rudrapur
पीएम मोदी ने लिखा पत्र

By

Published : Sep 11, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 5:04 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड की संस्कृति को उकेर कर रक्षाबंधन पर पीएम को राखी भेजने वाली दीपा मटेला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र भेजकर आभार जताया है. प्रधानमंत्री ने राखी भेजने के लिए बहन का धन्यवाद किया है साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्वल भविष्य की कामना की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपा मटेला को ऐपण राखी भेजने को लेकर पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है. पत्र मिलने के बाद रुद्रपुर कौशल्या एनक्लेव निवासी दीपा मटेला खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में पत्र की फोटो शेयर की है.

दरअसल, जुलाई महीने में दीपा ने उत्तराखंड की खास ऐपण कला को राखियों में उकेर कर पीएम मोदी को भेजा था. उन्होंने घर में ही खूब सारी राखियां तैयार की थीं.

रुद्रपुर की बहन को पीएम मोदी ने लिखा पत्र

ये भी पढ़ें:घर बैठे कीजिए पितरों का श्राद्ध, ऐसे होता है ऑनलाइन पिंडदान ?

PM मोदी और CM त्रिवेंद्र को भेजी थी राखी

28 जुलाई को उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को स्पीड पोस्ट के माध्यम से राखियां भेजी गई थीं. राखी मिलने के बाद पीएम मोदी ने दीपा मटेला को राखी भेजने के लिए आभार जताया है. पीएम ने पत्र में लिखा है कि एक दूसरे का ध्यान रखने की भावना ही हमारी संस्कृति को विशिष्ट बनाती है. कोरोना वैश्विक महामारी के दौर ने हमें दूसरों के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र भेज कर दीपा मटेला के उत्तम स्वास्थ्य और उज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं, दीपा कहती है कि पीएम मोदी का पत्र पाकर उन्हें बहुत खुशी हुई है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details