उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे वर्चुअल रैली, 15 विधानसभाओं की जनता को करेंगे संबोधित - uttarakhand assembly election 2022

नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद की 15 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम मोदी आज वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी को सुनने के लिए रुद्रपुर में 5 स्थानों पर एलईडी की व्यवस्था की गई है.

Rudrapur
पीएम मोदी

By

Published : Feb 8, 2022, 7:38 AM IST

Updated : Feb 8, 2022, 12:03 PM IST

रुद्रपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद के 15 बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वर्चअल रैली करेंगे. पीएम मोदो की इस वर्चुअल रैली को रुद्रपुर विधानसभा में पांच स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. रुद्रपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी शिव अरोड़ा के समर्थन पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे.

बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल रैली का प्रसारण ट्रांजिट कैंप, फुटबॉल ग्राउंड, रम्पुरा स्थित एक राम आर्य पार्क, मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर पार्क और ग्रामीण क्षेत्र के राधाकांत पुर में किया जाएगा. रैली में स्टेज पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के विचार सुनने की व्यवस्था की गई है.

पढ़ें- मुस्लिम विवि को लेकर PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- वो तुष्टिकरण का जहर फैला रहे हैं

बीते रोज पीएम मोदी देहरादून और हरिद्वार की जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया था. इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया था. पीएम ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना तय है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग उत्तराखंड के सपनों को इसलिए मारना चाहते थे ताकि उनकी विरासत चलती रहे. पीएम मोदी ने कहा कि यूनिवर्सिटी के नाम पर कांग्रेस उत्तराखंड में तुष्टिकरण कर रही है. उनका इशारा मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ओर था.

Last Updated : Feb 8, 2022, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details