उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 28 मार्च को गरजेंगे PM मोदी, एसपीजी की टीम ने लिया सुरक्षा का जायजा - उत्तराखंड राजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 मार्च को रुद्रपुर के एफसीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी मैदान के नाम से मशहूर इस मैदान में बीजेपी कार्यकर्ता लगातार तैयारियों में जुटे हैं. इसी के तहत सोमवार देर रात एसपीजी की टीम भी रुद्रपुर पहुंची. सुरक्षा और व्यवस्थाओं के मद्देनजर मंगलवार को एसएसपी बरिंदर जीत सिंह और डीएम नीरज खैरवाल ने आयोजक स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.

रुद्रपुर में नरेंद्र मोदी की रैली

By

Published : Mar 26, 2019, 7:09 PM IST

रुद्रपुरःआगामी 11 अप्रैल को उत्तराखंड में पहले चरण में ही चुनाव होने हैं. इसी को लेकर स्टार प्रचारकों का दौरा भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में पीएम मोदी आगामी 28 मार्च को रुद्रपुर पहुंच रहे हैं. जहां पीएम एफसीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और कार्यकर्ता अंतिम तैयारियों में जुटे हैं.

नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर.


जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मार्च को रुद्रपुर के एफसीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. मोदी मैदान के नाम से मशहूर इस मैदान में बीजेपी कार्यकर्ता लगातार तैयारियों में जुटे हैं. इसी के तहत सोमवार देर रात एसपीजी की टीम भी रुद्रपुर पहुंची. सुरक्षा और व्यवस्थाओं के मद्देनजर मंगलवार को एसएसपी बरिंदर जीत सिंह और डीएम नीरज खैरवाल ने आयोजक स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मैदान में एंट्री को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही आचार संहित समेत अन्य व्यवस्थाओं के उल्लंघन पर भी कड़ी नजर रखने की बात कही.

ये भी पढ़ेंःइस बार लोकसभा चुनाव है खास, पहाड़ के 'भाग्यविधाता' चौपर से देने आएंगे वोट


वहीं, बीजेपी के जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है. यहां पर मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके रैली में लाखों लोगों की पहुंचने की संभावना है.


गौर हो कि बीते 14 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सहकारिता और जनसभा को इसी मैदान से संबोधित करना था, लेकिन बारीश और पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की खबर के बाद प्रधानमंत्री ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे. हालांकि उन्होंने जनता को फोन से संबोधित किया था. उन्होंने जनता को आश्वासन देते हुए कहा था कि वो जल्द ही रुद्रपुर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details