उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर की 'आत्मनिर्भर नारीशक्ति' से PM मोदी का संवाद, बेकरी ग्रोथ सेंटर की ली जानकारी - PM Modi interacted with Rudrapur Nari Shakti

रुद्रपुर की महिला समूह नारी शक्ति से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संवाद किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने 6 मिनट तक महिला समूह की संचालिका से बेकरी ग्रोथ सेंटर के बारे में जानकरी ली.

pm-modi-interacted-with-rudrapur-women-group
PM मोदी ने नारी शक्ति से किया संवाद

By

Published : Aug 12, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 5:06 PM IST

रुद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर की कई महिला समूह से संवाद किया. इसी क्रम में पीएम ने उधम सिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुर की महिला सहायता समूह नारी शक्ति से भी संवाद किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने करीब 6 मिनट तक बेकरी ग्रोथ सेंटर के बारे में जानकारी ली. वहीं, प्रधानमंत्री से संवाद करने के बाद बेकरी ग्रोथ सेंटर की महिलाओं में उत्साह देखने को मिला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेकरी ग्रोथ सेंटर की संचालिका से संवाद करते हुए सेंटर के बारे में जानकारी भी ली. उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज उनके अथक प्रयासों की देन ही है, जो उनका बेकरी ग्रोथ सेंटर इस मुकाम पर पहुंचा है.

पीएम ने कहा कि 8 माह में 10 लाख का शुद्ध लाभ कमाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने नारी शक्ति समूह की महिलाओं को बधाई दी. इस दौरान संचालिका चंद्रमणी दास ने बेकरी ग्रोथ सेंटर के बारे में प्रधानमंत्री को बारीकी से बताया. वहीं, पीएम मोदी ने संचालिका से सवाल पूछा कि क्या तीर्थ यात्री भी आपकी बिस्किट को खरीद कर अपने साथ ले जाते हैं?

PM मोदी ने नारी शक्ति से किया संवाद

ये भी पढ़ें:नंगे पांव थाली बजाते हुए डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका

जिसके जवाब में संचालिका ने बताया कि उनका बिस्किट मार्केट में काफी अच्छा चल रहा है, जिसे वह और भी बेहतर ढंग से बना कर बाजार में उतारने जा रही हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि जब बेकरी का काम शुरू किया था. तब से लेकर अब तक महिलाओं की हालत कितनी सुधरी है. प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि आप देश की महिलाओं के लिए प्रेणा बनी है. सरकार लगातार प्रयास कर रही कि गांव और शहर की महिलाओं को समूह से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराए जाएं.

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि उन्हें गर्व है कि उनके जनपद की महिला समूह के काम से प्रभावित होकर आज प्रधानमंत्री ने उनसे संवाद किया. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति समूह जनपद ही नहीं प्रदेश की महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बनी है.

वही, बेकरी ग्रोथ सेंटर की संचालिका चन्द्रमणि दास ने बताया कि आज पीएम से बात कर उन्हें और उनके समूह को काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आगे बढ़ने का मंत्र और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की बात कही है. आगे भी वह और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे.

Last Updated : Aug 12, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details