रुद्रपुर: प्रदेश में डेंगू और वायरल फीवर ने तांडव मचाया रखा है. उधम सिंह नगर जिले में भी अब तक 408 डेंगू के मरीज सामने आए है. वहीं, रुद्रपुर स्थित सरकारी अस्पताल में प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन पिछले 6 माह से धूल फांक रही. जिसके चलते मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.
बता दें कि जिले में अब तक यह सुविधा सरकारी अस्पताल में नहीं थी. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 महीने पहले 30 लाख रुपये की लागत से प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन खरीदी गई थी. लेकिन आलम ये है कि इस मशीन को संचालित करने वाले टेक्निशियन की नियुक्ति तक नहीं की गई और न ही अस्पताल में कोई पैथोलॉजिस्ट है. ऐसे में यह लाखों की मशीन अस्पताल में धूल फांक रही है.
यह भी पढ़ें-कॉर्बेट का नैसर्गिक सौन्दर्य खींच लाया था PM और बेयर ग्रिल्स को यहां, इस बार ये होगा खास