उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अस्पताल में 6 माह से धूल फांक रही जांच मशीनें, मरीजों को हो रही परेशानी - रुद्रपुर डेंगू की स्थिति

सरकारी अस्पताल में विभाग द्वारा 6 महिने पहले 30 लाख रुपये में प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन खरीदी गई थी. यह मशीन अभी तक उपयोग मे नहीं आ पाई है. मशीन को संचालित करने वाले कर्मचारियों की नियुक्ति तक नहीं की गई है.

उपयोग मे नहीं आ पाई 6 महिने पहले खरीदी गई प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन .

By

Published : Oct 11, 2019, 7:12 PM IST

रुद्रपुर: प्रदेश में डेंगू और वायरल फीवर ने तांडव मचाया रखा है. उधम सिंह नगर जिले में भी अब तक 408 डेंगू के मरीज सामने आए है. वहीं, रुद्रपुर स्थित सरकारी अस्पताल में प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन पिछले 6 माह से धूल फांक रही. जिसके चलते मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.

अस्पताल में मशीन ऑपरेट करने के लिए नहीं कोई तकनीशियन.

बता दें कि जिले में अब तक यह सुविधा सरकारी अस्पताल में नहीं थी. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 महीने पहले 30 लाख रुपये की लागत से प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन खरीदी गई थी. लेकिन आलम ये है कि इस मशीन को संचालित करने वाले टेक्निशियन की नियुक्ति तक नहीं की गई और न ही अस्पताल में कोई पैथोलॉजिस्ट है. ऐसे में यह लाखों की मशीन अस्पताल में धूल फांक रही है.

यह भी पढ़ें-कॉर्बेट का नैसर्गिक सौन्दर्य खींच लाया था PM और बेयर ग्रिल्स को यहां, इस बार ये होगा खास

गौरतलब है कि डेंगू ओर वायरल फीवर दोनों ही स्थिति में मरीजों की प्लेटलेट्स गिरनी शुरू हो जाती है. ऐसे में जिले भर में सैकड़ों मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने की राय डॉक्टरों द्वारा दी जाती है. लेकिन इन सब के लिए अब मरीज निजी अस्पतालों में मोटा पैसा खर्च करने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें-तीर्थनगरी में एक बार फिर दिखी गजराज की धमक, एम्स गेट पर दिखा विशालकाय हाथी

वहीं, जिला अस्पताल के सीएमएस टीडी रखोलिया का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया गया है, हालांकि, अब तक किसी भी तरह की जानकारी उन्हें नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि आदेश होते ही अस्पताल में पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details