उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिनेशपुर नगर पंचायत को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए चलाया गया अभियान - गदरपुर न्यूज

पॉलीथिन और प्लास्टिक पर रोक लगाने व उसके उपयोग में कमी लाने के उद्देश्य से इस मुहिम की शुरूआत की गई.

दिनेशपुर नगर पंचायत

By

Published : Oct 1, 2019, 10:18 PM IST

गदरपुर:दिनेशपुर नगर पंचायत को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए मगंलवार को कर्मचारी के साथ लोगों को शपथ दिलाई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों को प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया. ताकि वो प्लास्टिक का प्रयोग न करें.

इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन सीमा सरकार ने कहा कि पूरे क्षेत्र से कूड़ा-करकट (प्लास्टिक) को एक जगह एकत्र कर उससे नई चीजें का निर्माण कर रहे है, जोकि आने वाले समय में अत्यंत लाभकारी होगा.

पढ़ें- रुड़की: लाखों की लूट को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश, पुलिस के हाथ खाली

वहीं, नगर पंचायत दिनेशपुर के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक व पॉलीथिन का प्रयोग न करके कपड़ों के बने लिफाफे और वस्तुओं को प्रयोग करना चाहिए. साथ ही अपने आसपास कूड़ा-करकट न फैलाए. उसे एक जगह एकत्र करके उसे नष्ट कर देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details