उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा के होटल में पिथौरागढ़ के शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिली शराब की बोतलें - खटीमा समाचार

खटीमा के होटल में पिथौरागढ़ के एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शख्स मंगलवार देर रात से होटल में ठहरा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, होटल के कमरे से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं.

Khatima News
खटीमा समाचार

By

Published : Jul 13, 2022, 12:22 PM IST

खटीमा: उधमसिंह नगर के खटीमा के पूर्णागिरि होटल में रुके युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. युवक पिथौरागढ़ का रहने वाला है. मंगलवार देर रात से होटल में ठहरा हुआ था. सुबह जब काफी देर तक शख्स ने रूम का दरवाजा नहीं खोला तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

खटीमा रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित पूर्णागिरि होटल में पिथौरागढ़ के 34 वर्षीय चंचल सिंह पुत्र होशियार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली. चंचल सिंह देर रात ही होटल के रूम नंबर 208 में ठहरा था. सुबह जब रूम का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस और 108 को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो चंचल सिंह जमीन पर पड़ा हुआ था. तलाशी में मृतक के बैग से चंचल सिंह नाम की आईडी मिली. जिसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, सिर से निकलते खून और आंख की चोट ने उठाए सवाल

वहीं, लाश के पास ही शराब की बोतलें भी मिली हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details