उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री रेखा आर्य का दावा- पिथौरागढ़ चुनाव में एकतरफा जीतेगी भाजपा - भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश पंत

पिथौरागढ़ में 25 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव हैं. इस पर भाजपा ने जीत का दावा किया है.

राज्यमंत्री रेखा आर्य का दावा

By

Published : Nov 21, 2019, 11:45 PM IST

खटीमाः पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव 25 नवंबर को होने जा रहा है. जिसको लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. ऐसे में उपचुनाव के प्रचार के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, मंत्री रेखा आर्य ने भाजपा की एकतरफा जीत का दम भरा है.

बता दें कि राज्यमंत्री रेखा आर्य ने पिथौरागढ़ में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश पंत की एकतरफा जीत का दावा किया है. वहीं, पत्रकार वार्ता के दौरान राज्यमंत्री रेखा आर्या ने बताया कि जहां पिथौरागढ़ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश पंत के समर्थन में वह पिथौरागढ़ प्रचार करेंगी.

राज्यमंत्री रेखा आर्य का दावा.

ये भी पढ़ेंःअच्छी खबरः अब जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक साथ खड़े हो सकेंगे 20 प्लेन

आर्या ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आवाम भाजपा प्रत्याशी चंद्र पंत को भारी मतों से जीत दिलाएगी. आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद पिथौरागढ़ सीट खाली हुई थी. जिस पर प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत चुनाव लड़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details