उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: करंट लगने से सूअर की मौत, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

गदरपुर की भोला कॉलोनी के वार्ड नंबर 3 में एससी समाज के लोग रहते हैं. जहां अधिकतर लोग गांव में सूअर पालन करते हैं. बताया जा रहा है की कॉलोनी में स्थित स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराने से आज सुबह एक सूअर और उसके बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई.

Gadarpur
गुस्साए ग्रामीण

By

Published : Mar 14, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 10:42 PM IST

गदरपुर:भोला कॉलोनी के वार्ड नंबर 3 में उस वक्त विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जब स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराने से एक सूअर और उसके बच्चे की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

गुस्साए ग्रामीण

गदरपुर की भोला कॉलोनी के वार्ड नंबर 3 में एससी समाज के लोग रहते हैं. जहां अधिकतर लोग गांव में सूअर पालन करते हैं. बताया जा रहा है की कॉलोनी में स्थित स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराने से आज सुबह एक सूअर और उसके बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि पोल पर बिजली की नंगी तारें झूल रही थी, जिसके चलते दोनों बेजुबानों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

पढ़े:बिजली चोरी के खिलाफ विभागीय छापेमारी, 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, मौके पर पहुंचे वार्ड नंबर 3 के सभासद ऋषभ कंबोज ने विद्युत विभाग के प्रति अपनी नाराजगी जताई. वहीं, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की. साथ ही इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की मांग भी की.

Last Updated : Mar 14, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details