रुद्रपुर:नगर में राहगीरों से मोबाइल फोन की लूट-पाट करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से दो आरोपी युवक नाबालिग हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से दो बाइक और एक दर्जन मोबाइल बरामद किए हैं. वहीं, अब चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
सीओ हिमांशू शाह ने बताया कि आरोपी आए-दिन कैंप क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक दर्जन मोबाइल फोन के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया कि आरोपियों में सुरजीत और बिट्टू थाना विलासपुर के रहने वाले हैं.