काशीपुर: पेयजल निगम के कर्मचारी और अधिकारी इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. काशीपुर में पेयजल निगम के कर्मचारी को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. अधिकारियों और कर्मचारियों ने शीघ्र वेतन भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार बंसल ने बताया कि उन्हें अभीतक मई महीने का वेतन भी नहीं मिला है. मुख्यालय से भी वेतन के लिए शासन से धन की मांग कर रह हैं, लेकिन अभीतक उन्हें धन नहीं मिला है. जिस वजह से कर्मचारियों और अधिकारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है.