काशीपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खौफ का माहौल है. लोगों में कोरोना का डर इस कदर है कि लोग सावधानी बरतने के साथ ही हर खबर पर नजर बनाए हुए हैं. दुबई से आए एक व्यक्ति को खांसी, जुकाम की शिकायत के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया और टीम सीधे दुबई से आए व्यक्ति के घर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्दी, जुकाम से पीड़ित व्यक्ति की जांच करने के साथ ही ब्लड का सैंपल भी लिया.
गौर हो कि जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को दुबई से लौटने वाले व्यक्ति को सर्दी, जुकाम की सूचना मिली स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम व्यक्ति के निवास पहुंची. डॉ. अमरजीत ने बताया कि व्यक्ति नार्मल है और एहतियात के तौर पर उसके रक्त के नमूने लिए गये हैं. उन्होंने बताया कि जल्द रिपोर्ट आ जाएगी.
पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: प्रदेश के सभी बड़े मंदिर 31 मार्च तक बंद, लोगों को किया जा रहा जागरुक