उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुबई से आए व्यक्ति के घर कोरोना जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, सामने आई ये बात - Corona test at Kashipur hospital

जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को दुबई से लौटने वाले व्यक्ति को सर्दी, जुकाम की सूचना मिली स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम व्यक्ति के निवास पहुंची. डॉ. अमरजीत ने बताया कि व्यक्ति नार्मल है और एहतियात के तौर पर उसके रक्त के नमूने लिए गये हैं.

Kashipur News
दुबई से आए व्यक्ति के घर कोरोना जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम.

By

Published : Mar 18, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 3:13 PM IST

काशीपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खौफ का माहौल है. लोगों में कोरोना का डर इस कदर है कि लोग सावधानी बरतने के साथ ही हर खबर पर नजर बनाए हुए हैं. दुबई से आए एक व्यक्ति को खांसी, जुकाम की शिकायत के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया और टीम सीधे दुबई से आए व्यक्ति के घर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्दी, जुकाम से पीड़ित व्यक्ति की जांच करने के साथ ही ब्लड का सैंपल भी लिया.

दुबई से आए व्यक्ति के घर कोरोना जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम.

गौर हो कि जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को दुबई से लौटने वाले व्यक्ति को सर्दी, जुकाम की सूचना मिली स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम व्यक्ति के निवास पहुंची. डॉ. अमरजीत ने बताया कि व्यक्ति नार्मल है और एहतियात के तौर पर उसके रक्त के नमूने लिए गये हैं. उन्होंने बताया कि जल्द रिपोर्ट आ जाएगी.

पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: प्रदेश के सभी बड़े मंदिर 31 मार्च तक बंद, लोगों को किया जा रहा जागरुक

उन्होंने आगे कहा कि अब तक विदेश से काशीपुर में आए आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुषों की कोरोना की जांच की जा चुकी है. जिसमें एक ही परिवार के दो महिला और दो पुरुष मलेशिया से आए थे.

पढ़ें-मेडिकल स्टोर्स पर मास्क और सैनिटाइजर की भारी कमी, उच्च अधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट

वहीं शहर की दो अलग-अलग महिलाएं हांगकांग से आई थी, जबकि एक युवक मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया से आया है. इन सभी की जांच की जा चुकी है.बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर शहर में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. वहीं दुबई से लौटे परिजनों ने बताया कि वह आठ दिन पहले दुबई से आया है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details