उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पहाड़गंज भदईपूरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि मृतक ई-रिक्शा की किस्त नहीं दे पा रहा था, जिसे गारंटर लगातार परेशान कर रहा था. वहीं परिजनों ने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

rudrapur
व्यक्ति ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 29, 2020, 8:01 PM IST

रुद्रपुर:पहाड़गंज भदईपूरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना पड़ोस के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का कहना है, कि मृतक ई-रिक्शा की किश्त नहीं दे पाया था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. वहीं परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले बैंक के गारंटर पर मृतक को जान बूझकर परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं मामले में पुलिस से जांच करने की मांग की है.

परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार.

दरअसल, रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़गंज भदईपूरा के रहने वाले राजेंद्र पाल (45) ने साल 2017 में एक ई-रिक्शा फाइनेंस कराया था. इसकी गारंटी पड़ोस में ही रहने वाले नन्हें ने दी थी. वहीं लॉकडाउन की वजह से सबी यातायात के साधनों का संचालन भी बंद हो गया था. ऐसे में उसका ई-रिक्शा भी नहीं चल सका, जिसके कारण वो उसकी किश्त का भुगतना नहीं कर पाया.

ये भी पढ़ें: महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

परिजनों के मुताबिक गारंटर बीती रात उनके घर आया था. इस दौरान उसने किश्त और ब्याज के 50 हजार रुपए देने की बात कही. इस बात से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मृतक की पत्नी की मानें तो राजेंद्र अभी तक करीब 2 लाख रुपए जमा भी कर चुका था.

ये भी पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट में देवस्थानम बोर्ड पर अंतिम सुनवाई आज से

वहीं, कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details